कबीरा सब में अकल है
जानत है हर कोई
सिर्फ मुझ में दिमाग है
यह सोचे तो मुसीबत होए
कबीरा बंदे सारे
अंश उसी रब का
बुरा तुझको लाख कहे दुनिया
बुरा ना मन को लगाना
कबीरा प्यार बांटता चल
हिसाब ना किसी का रखना
जिसके कर्म जैसे होंगे
यही पड़ेगा चुकाना
खुशी में भूल गए
दुख में आए याद
कबीरा ऐसा तू करें
नहीं करता भगवान
कबीरा तेरी बुद्धि मोटी
बात समझ ना पाए
झूठी हो या सच्ची
तारीफ हर कोई चाहे
कबीरा फायदा उठा रहे
सब तेरी मेहनत का
गिला नहीं जग से कोई
जब काम हो अपने मन का
कबीरा सब की सोचता
तेरी सोचे ना कोई
कर्म अच्छा करते चल
आप ही अच्छा होय
कबीरा सब की सोचता
तेरी सोचे ना कोई
कर्म अच्छा करते चल
आप ही अच्छा होय
कबीरा नई जनरेशन के
देख नए हैं ट्रेंड
वेडिंग वीडियो अभी बना भी नहीं
और मैरिज का हो गया एंड
इंटरव्यू देते थक मारा
जॉब दे ना कोई
घर पर भी अब इंटरव्यू होता
नाम प्रैक्टिस का होए
Leave a Reply